Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Sep, 2025 03:58 PM

Union Minister Ram Nath Thakur: बिहार के भागलपुर में राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है और चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें पटना ले जाया जा सकता है।
Union Minister Ram Nath Thakur: बिहार के भागलपुर में राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है और चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें पटना ले जाया जा सकता है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के जगदीशपुर में आज आयोजित एनडीए पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर जिला परिसदन से निकलने वाले थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें वायरल फीवर हो गया। बाद में चिकित्सक के द्वारा जांच करने के बाद टाइफाइड की पुष्टि हुई है। सूत्रों ने बताया कि ठाकुर का इलाज जिला परिसदन के एक स्वच्छ कमरे में चल रहा है। जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरीय चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है। आवश्यक दवाइयों के सेवन के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री की स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से पटना ले जाया जा सकता है।
इस बीच जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद सिन्हा ने बताया कि टाइफाइड की पुष्टि होने के बाद उनको स्लाइन चढ़ाया गया है। वही भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं सिविल सर्जन डॉ एस प्रसाद ने जिला परिसदन पहुंच कर केन्द्रीय राज्यमंत्री के तबीयत की पूरी जानकारी ली और संबंधित चिकित्सकों को चौबीस घंटे नजर रखने को कहा।