Edited By Ramanjot, Updated: 26 Nov, 2024 12:40 PM
तेजस्वी यादव के बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी यादव गुंडों को पालने वाले लोग हैं। ये गुंडाराज माफिया राज लाने वाले लोग हैं और जो पुलिस गुंडाराज माफिया राज को खत्म करता है उसे गुंडा कहकर ये संवैधानिक पद को कलंकित कर रहे हैं ऐसे...
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वे को लेकर उत्पन्न सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा (BJP) को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि पुलिस को गुंडा मवाली एवं अपराधी बना दिया गया है। वहीं तेजस्वी ने इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार ने करारा पलटवार किया है।
"संवैधानिक पद को कलंकित कर रहे ये लोग"
तेजस्वी यादव के बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी यादव गुंडों को पालने वाले लोग हैं। ये गुंडाराज माफिया राज लाने वाले लोग हैं और जो पुलिस गुंडाराज माफिया राज को खत्म करता है उसे गुंडा कहकर ये संवैधानिक पद को कलंकित कर रहे हैं ऐसे बयान संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कतई नहीं दे सकता है। तेजस्वी यादव जी आपके पिताजी भी गुंडाराज जंगल राज लाने वाले लोग थे। आप उनसे भी 2 कदम आगे निकल गए हैं..."
पुलिस को गुंडा मवाली एवं अपराधी बना दिया गया- तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी ने सोमवार को कहा, "उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह निंदनीय है। हम योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस और प्रशासन की पूर्ण गुंडागर्दी देख रहे हैं क्योंकि उन्हें अब कानून के शासन से कोई सरोकार नहीं है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के लोग विकास और मुद्दे की बात नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से ये लोग "तांडव" कर रहे हैं... (उससे लगता है कि) ये लोग चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश से पूरे देश में माहौल हिंसक बने और वे नफरत फैलाएं। ताज्जुब की बात है कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है... मतलब पुलिस को गुंडा मवाली एवं अपराधी बना दिया गया है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।