Edited By Ramanjot, Updated: 26 Sep, 2024 02:43 PM

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम सूचना के आधार पर बुधवार की रात जिले के छतौना गांव स्थित एक ठिकाने पर शराब कांड के एक आरोपी को पकड़ने गई थी। इसी दौरान आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल...
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शराब कांड के आरोपी को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें दो महिला समेत आठ जवान घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम सूचना के आधार पर बुधवार की रात जिले के छतौना गांव स्थित एक ठिकाने पर शराब कांड के एक आरोपी को पकड़ने गई थी। इसी दौरान आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में महिला सिपाही खुशबू कुमारी एवं जूली कुमारी, आरक्षी कमलेश राय, प्रशांत कुमार, उमेश राम, अरविंद राय, पंकज कुमार और रणवीर कुमार शामिल हैं।

हमलावरों ने इस दौरान दो पुलिस जवानों को भी बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर समस्तीपुर मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। घायल पुलिसकर्मियों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।