Edited By Harman, Updated: 08 Oct, 2025 02:31 PM

बिहार के गयाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां एक युवक को 10 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को कारतूसों समेत हिरासत में ले लिया।
Bihar News: बिहार के गयाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां एक युवक को 10 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान अनुज कुमार नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है,जो गया जिले का ही निवासी बताया जा रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अजय नामक युवक के बैग से 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। कारतूस देखकर एयरपोर्ट अधिकारियों के होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को कारतूसों समेत हिरासत में ले लिया।
इधर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम तुरंत एयरपोर्ट पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक के पास कारतूस कहां से आए और इनका क्या इस्तेमाल होना था। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।