Edited By Nitika, Updated: 15 Sep, 2020 06:46 PM
बिहार के सुपौल जिले में 4 महीने के बकाए मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन में एम्बुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले में 102 नंबर एबुलेंस सेवा मंगलवार से ठप हो गई है।
सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में 4 महीने के बकाए मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन में एम्बुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले में 102 नंबर एबुलेंस सेवा मंगलवार से ठप हो गई है।
एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष किशोर देव ने कहा कि पिछले 4 महीने से एजेंसी की ओर से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है। इससे कर्मचारियों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। एम्बुलेंस में कोई खराबी होने पर उसकी मरम्मत में भी एजेंसी हाथ खड़े कर देती है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों से 12 घंटे का काम लिया जा रहा है, जो श्रम नीति का उल्लंघन है। अतिरिक्त समय तक कार्य करने के लिए अतिरिक्त मानदेय भी मिलना चाहिए।
वहीं एम्बुलेंसकर्मियों ने सभी को नियुक्ति पत्र, सैलरी शीट और एडवाइस, ग्रुप बीमा, मेडिकल कार्ड और परिचय पत्र के लिए आवाज बुलंद की। उन्होंने कर्मी की आकस्मिक मौत पर उसके आश्रित को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।