Edited By Ramanjot, Updated: 28 Feb, 2021 03:45 PM

सुपौल जिले में बकौर-बिजलपुर गांव निवासी परमेश्वरी चौधरी का पौत्र दिलकुश कुमार (12) शुक्रवार को घर में अकेला था। इस बीच उसके पड़ोसी रबैन सहित अन्य ने उसे अगवा कर लिया। जब घर के लोग लौटे तो दिलखुश को घर में नहीं पाकर उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन वह कहीं...
सुपौलः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र में एक किशोर की गला दबा कर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बकौर-बिजलपुर गांव निवासी परमेश्वरी चौधरी का पौत्र दिलकुश कुमार (12) शुक्रवार को घर में अकेला था। इस बीच उसके पड़ोसी रबैन सहित अन्य ने उसे अगवा कर लिया। जब घर के लोग लौटे तो दिलखुश को घर में नहीं पाकर उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला।
सूत्रों ने कहा कि गांव में नहर के किनारे मिट्टी के अंदर दबा दिलखुश का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मृतक किशोर के दादा परमेश्वरी चौधरी ने तीन लोग रबैन चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार एवं मीना देवी को इस हत्या का आरोपी बनाया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।