Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Aug, 2024 06:28 PM
बिहार के गोपालगंज जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के...
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव की है। मृतकों की पहचान छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकेरवा गांव निवासी बबलू कुमार और चंदन कुमार के रूप हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन के घर से राखी बंधवा कर बाइक से लौट रहे थे तभी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा में एनएच -90 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।