Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Sep, 2024 11:56 AM
बिहार के बेतिया जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चंद्रावत नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बलुआ गांव...
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चंद्रावत नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के पास से बहने वाली चंद्रावत नदी की है। मृतक बच्चों की पहचान बलुआ निवासी शकील अहमद के पुत्र अफान (12 वर्ष) और आजाद अहमद के पुत्र मुराद (9 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गांव की महिलाओं के साथ चंद्रावत नदी में नहाने गए थे। महिलाएं जितिया व्रत को लेकर स्नान के लिए गई थीं, उन्हीं लोगों के साथ यह बच्चे भी चले गए थे। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।