Edited By Ramanjot, Updated: 29 Aug, 2024 11:19 AM
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दाउदपुर कोठी मोहल्ला में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिवरेज में काम करने के दौरान दो मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक अन्य बेहोश हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद एकरामुल और...
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन सीवरेज में काम करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई तथा एक अन्य बेहोश हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दाउदपुर कोठी मोहल्ला में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिवरेज में काम करने के दौरान दो मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक अन्य बेहोश हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद एकरामुल और मोहम्मद अजीमुल के रूप में की गई है।
इस घटना में बेहोश एक अन्य मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।