Edited By Mamta Yadav, Updated: 29 Sep, 2023 12:33 AM

बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन - वाराणसी रेलखंड के मांझी स्टेशन के समीप गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात लगभग (65) वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन - वाराणसी रेलखंड के मांझी स्टेशन के समीप गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात लगभग (65) वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात लगभग (65) वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया से सहारा लेने की बात राजकीय रेल पुलिस कह रही है।