Edited By Ramanjot, Updated: 28 Sep, 2024 06:02 PM
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक बीमार युवती को झाड़फूंक से इलाज करने का प्रलोभन देकर गोपालगंज बुलाया गया। जहां विनोद मेडिकल स्टोर के समीप एक कमरे में उसे बंद कर दिया गया। जहां युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना की सूचना मिलने पर...
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक बीमार युवती को अंधविश्वास के घेरे में लेकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक बीमार युवती को झाड़फूंक से इलाज करने का प्रलोभन देकर गोपालगंज बुलाया गया। जहां विनोद मेडिकल स्टोर के समीप एक कमरे में उसे बंद कर दिया गया। जहां युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से युवती को मुक्त कराया, साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम चंपारण जिला निवासी दिवाकर पांडेय और अनिल पांडेय और गोपालगंज के विनोद मेडिकल स्टोर का संचालक विनोद कुमार शामिल है। उनके पास से झाड़ फूंक करने का समान मटका, काला धागा, लवंग बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विनोद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।