गया में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: DM ने रिश्वतखोर कर्मचारी को  रंगे हाथ पकड़ा, किया सस्पेंड

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Oct, 2025 08:27 PM

bihar corruption case

बिहार के गया (Gaya District) से शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने तत्काल प्रभाव से फतेहपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को निलंबित कर दिया।

पटना:बिहार के गया (Gaya District) से शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने तत्काल प्रभाव से फतेहपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब एक WhatsApp ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें रवि कुमार पर आवेदक से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।

WhatsApp Audio Viral, शुरू हुई जांच

सुबह प्रशासन के पास एक viral audio clip पहुंची, जिसमें राजस्व कर्मचारी रवि कुमार की आवाज होने का दावा किया गया। क्लिप में वह कथित रूप से अपने सहयोगी अजय कुमार के माध्यम से आवेदक पिंटू यादव से ₹15,000 की मांग कर रहा था।

जांच में मामला prima facie (प्रथम दृष्टया) सही पाया गया, जिसके बाद DM ने तुरंत निलंबन का आदेश जारी किया और रवि कुमार का मुख्यालय टिकारी अंचल निर्धारित किया।

आरोपी बोला – “पैसे का जिक्र नहीं किया”

निलंबित कर्मचारी रवि कुमार ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सिर्फ किसी की बात पर वह दोषी नहीं हो सकते। ऑडियो में मैंने सिर्फ पेपर की बात की थी, पैसे की नहीं।

वहीं, शिकायतकर्ता पिंटू यादव ने बताया कि उसे तीन महीने तक चक्कर कटवाए गए और आखिर में ₹25,000 की मांग की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मजबूरी में ₹15,000 PhonePe के जरिए ट्रांसफर किए गए थे।

पहले भी मिल चुकी थीं शिकायतें

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि रवि कुमार के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आई थीं, लेकिन सबूतों की कमी के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। बताया गया कि वह अक्सर आवेदकों को “अपने आदमी” से संपर्क करने को कहता था, तभी उनका काम आगे बढ़ता था।

DM ने दी सख्त चेतावनी

डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि गया जिले में Zero Tolerance Policy लागू है। उन्होंने चेतावनी दी कि — “भ्रष्टाचार या जनता से अवैध वसूली के किसी भी मामले में दोषी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।” इस सख्त रुख के बाद जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!