Bihar Top 10 News: बिहार में आरक्षण पर श्रेय लेने की मची होड़ तो गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश से की ये मांग

Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Nov, 2023 06:17 PM

bihar top 10 news

जातीय आधारित जनगणना और 75 प्रतिशत आरक्षण के बाद बिहार में महागठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई है। लालू परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने एक बार फिर इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। वहीं, यूपी की तरह ही...

Bihar Top 10 News: जातीय आधारित जनगणना और 75 प्रतिशत आरक्षण के बाद बिहार में महागठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई है। लालू परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने एक बार फिर इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। वहीं, यूपी की तरह ही बिहार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स बैन करने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

आरक्षण पर श्रेय लेने की मची होड़: RJD MLC सुनील सिंह ने लालू के साथ शेयर की तस्वीर
जातीय आधारित जनगणना और 75 प्रतिशत आरक्षण के बाद बिहार में महागठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई है। 

गिरिराज सिंह की सीएम से मांग- यूपी की तरह बिहार में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर लगाया जाए प्रतिबंध
यूपी की तरह ही बिहार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स बैन करने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के बाजार का इस्लामीकरण किया जा रहा है। 

लालू और नीतीश दोनों केंद्रीय मंत्री रहे, तब इन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया?- सुशील मोदी
महागठबंधन सरकार द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान मोदी ने कहा कि कल बिहार की कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जे की मांग की है। उन्होंने कहा कि 75 साल से बिहार में कांग्रेस, आरजेडी और जदयू की सरकार है।...

"बिहार में सभी धर्मों का सम्मान है, यहां ये सब नहीं चलेगा"
गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हलाल प्रमाणन वाले उत्पादों पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में हलाल कारोबार ‘‘देशद्रोह'' है। वहीं उनके पत्र को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि लेटर लिखने से क्या होगा? बिहार में सभी धर्मों का सम्मान है, यहां ये सब नहीं चलेगा।

राजगीर में आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में शामिल हुए CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मगध सम्राट जरासंध जी की 5226वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराज जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

तेजस्वी ने की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो भी बातें रखी है, उनका सबका समर्थन है। हम लोग शुरू से ही मांग कर रहे थे कि राज्य के साथ पूरे देश में जातीय जनगणना हो। केन्द्र ने तो किया नहीं, लेकिन बिहार ने कर दिया, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ हर तरफ से होनी चाहिए।

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा- लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के लिए ढाई लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
सचिवालय के संवाद कक्ष में जातीय गणना और आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय पर सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस कोटे के पशुपालन मंत्री अफाक आलम, बिहार सरकार की पिछड़ा और अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री अनिता देवी मिडिया के सामने आए। जहां उन्होंने सरकार के तरफ से किए गए कार्यों की चर्चा की। 

शर्मनाक! पुलिसकर्मी ने की छात्रा से छेड़खानी...गुस्साई भीड़ ने बीच सड़क पर की पिटाई
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में डायल 112 की पुलिस टीम पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। वहीं, छेड़खानी की घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मी की ​जमकर पिटाई कर दी।​ फिर थाने में जाकर ​जमकर हंगामा ​किया।

सुधाकर सिंह ने धान की फसल पर की बोनस की मांग
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव चल रहा है, जिसमें कई राज्यों के मतदान खत्म हो गए हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र में साफ लिखा है मोदी की गारंटी। तेलंगाना, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया और कहा गया धान की खरीद पर किसानों को बोनस देंगे और उन राज्यों में सभी धान और गेहूं खरीदा जायेगा। क्या बिहार आज यूपी जैसे राज्यों के जैसे नहीं है। पीएम देश के किसानों को बांटने का काम कर रहे हैं।

लालू ने भरी मोदी को गद्दी से उखाड़ फेंकने की हुंकार
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है और इसको लेकर कैबिनेट से भी प्रस्ताव पारित हो गया है। वहीं, जब इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछे गए तो लालू ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!