पटना में रात को झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लेकिन सहरसा समेत 20 जिलों में अब भी 90% तक बारिश की भारी कमी

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jul, 2025 08:05 AM

bihar weather today 10 july 2025

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को मौसम ने करवट ली। दिनभर humid weather ने लोगों को परेशान किया, वहीं रात लगभग 9 बजे आई heavy rainfall in Patna ने गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत दी।

Bihar weather update:बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को मौसम ने करवट ली। दिनभर humid weather ने लोगों को परेशान किया, वहीं रात लगभग 9 बजे आई heavy rainfall in Patna ने गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत दी। आसमान में सुबह से ही बादल मंडरा रहे थे और झारखंड की ओर बने weather system के कारण रात में अचानक बारिश शुरू हो गई। IMD ने बताया कि राजधानी सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीवान और आसपास के जिलों में light to moderate showers दर्ज की गई। पटना में अब तक 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

20 जिलों में मानसून का असर कम, बारिश में भारी कमी

हालांकि राज्य भर में monsoon activity in Bihar कमजोर पड़ गई है। छिटपुट बारिश के बावजूद sultry conditions जारी हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सहरसा में सबसे अधिक बारिश की कमी देखी गई है, जहां सामान्य से 90% कम बारिश हुई है। इसके अलावा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर जैसे जिलों में भी 50% से 90% तक बारिश की कमी दर्ज की गई है।

आज का मौसम कैसा रहेगा? जानिए ताजा अपडेट

Today’s weather in Bihar: IMD के अनुसार 14 जुलाई तक मानसून की सक्रियता सीमित रह सकती है। इस दौरान अधिकांश जगहों पर मौसम dry and partly cloudy बना रह सकता है। हालांकि कुछ स्थानों पर scattered rainfall की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!