Bihar Weather Update Today: बिहार में ठंड की दस्तक, 5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2025 07:06 AM

bihar weather today 7th november 2025

नवंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम हल्की सिहरन और धुंध ने मौसम को सुहाना बना दिया है। हालांकि दिन के वक्त अभी भी धूप गुनगुनी और आरामदायक महसूस हो रही है।

Bihar Weather Update Today: नवंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम हल्की सिहरन और धुंध ने मौसम को सुहाना बना दिया है। हालांकि दिन के वक्त अभी भी धूप गुनगुनी और आरामदायक महसूस हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, La Nina Effect कमजोर पड़ने के कारण इस बार सर्दी धीरे-धीरे बढ़ेगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद ठंड अपने पूरे चरम पर पहुंचेगी।

नवंबर में तापमान रहेगा सामान्य, दिन में धूप का मज़ा

मौसम विभाग के अनुसार, Bihar Temperature Today में दिन का पारा 22°C से 28°C के बीच और रात का तापमान 18°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्की धुंध (Fog Alert) के कारण दृश्यता 500 से 800 मीटर तक सीमित रह सकती है। अगले 10 से 12 दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं (Northwest Winds) और ज्यादा सक्रिय होंगी, जिससे रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है।

 दिसंबर से बढ़ेगी ठिठुरन, पारा जा सकता है 5 डिग्री तक

आईएमडी के दीर्घकालिक पूर्वानुमान के अनुसार, Bihar Cold Wave 2025 का असर दिसंबर मध्य से जनवरी के अंत तक रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे और कुछ रातों में 5°C तक गिर सकता है। गांव के खुले इलाकों में ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा, क्योंकि वहां हवा और नमी दोनों बढ़ जाती हैं।

उत्तर-पश्चिमी हवाएं और बर्फबारी बनेंगी सर्दी की वजह

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार उत्तर-पश्चिमी हवाएं सामान्य से अधिक तेज़ होंगी और पहाड़ी इलाकों में सामान्य से ज्यादा Snowfall in North India देखने को मिलेगी। इससे बिहार में भी सर्दी का असर बढ़ेगा। वातावरण में मौजूद नमी और प्रदूषण (Air Pollution) भी तापमान को नीचे रखने में भूमिका निभाएंगे। नवंबर को सिर्फ "ठंड की शुरुआत" कहा जा सकता है — असली ठिठुरन दिसंबर और जनवरी में महसूस होगी।

किसानों के लिए राहत, खेती के अनुकूल रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य रहा और अब ठंड का मौसम भी तय समय पर शुरू हो गया है। हालांकि ठंड लंबी नहीं चलेगी, पर इसका असर तेज रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसम Rabi Crop Season के लिए बेहद अनुकूल रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!