Bihar Election 2025: चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा - 2030 में मैं बनूंगा मुख्यमंत्री

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Oct, 2025 01:58 PM

chirag paswan news

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य 2030 में बिहार का मुख्यमंत्री बनना है, क्योंकि उनका विज़न हमेशा से “Bihar First, Bihari First” रहा है।

Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य 2030 में बिहार का मुख्यमंत्री बनना है, क्योंकि उनका विज़न हमेशा से “Bihar First, Bihari First” रहा है। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में NDA की ओर से Nitish Kumar ही मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे। चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी के सभी विधायक एकमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के पक्ष में हैं।
चिराग ने कहा — “2020 में मैं एनडीए का हिस्सा नहीं था, लेकिन अब गठबंधन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। यह पांच दलों का एक विजयी कॉम्बिनेशन है।”

“वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे हैं तेजस्वी यादव”

महागठबंधन और Tejashwi Yadav पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष Waqf Bill Issue पर मुस्लिम समाज को भ्रमित कर रहा है। उन्होंने कहा — “यह बिल केंद्र सरकार का है, इसे फाड़ने की बात करना सिर्फ राजनीतिक नाटक है।” चिराग ने सवाल उठाया कि अगर Mahagathbandhan सच में सभी वर्गों की राजनीति करता है तो अब तक किसी Muslim Deputy CM का ऐलान क्यों नहीं किया गया?

“तेजस्वी की राजनीति परिवार तक सीमित, मुस्लिम सिर्फ वोट बैंक”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी सिर्फ Vote Bank Politics करती है। उन्होंने कहा — “क्या तेजस्वी परिवार के अलावा कोई दूसरा यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सकता?” साथ ही चिराग ने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी सुझाव देगी कि NDA में मुस्लिम प्रतिनिधित्व को और बढ़ाया जाए।

“कर्पूरी ठाकुर के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल गलत”

Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav पर हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि दोनों नेता Karpuri Thakur के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा — “कर्पूरी ठाकुर केवल एक नाम नहीं, एक विचार हैं। उनके आदर्शों को सत्ता की सीढ़ी बनाना अनुचित है।”

“2030 में मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा, नीतीश कुमार मेरे लिए आदरणीय”

नीतीश कुमार के पैर छूने के सवाल पर चिराग ने कहा — “यह मेरे संस्कार हैं। वे उम्र और अनुभव में बड़े हैं, इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं।” उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि 2030 में Bihar के CM बनें, क्योंकि उनका विजन हमेशा से “Bihar First, Bihari First” रहा है। चिराग ने यह भी बताया कि चुनाव के बाद वे अपने Sunehri Bagh Residence में शिफ्ट होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!