Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jan, 2023 01:48 PM
#RJD #Ramcharitmanas #AlokMehta
राजद नेताओं के रामचरितमानस पर दिए बयान का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पिछले दिनों बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक पारा को बढ़ा दिया है। आलोक मेहता ने कहा था कि 10...
पटनाः राजद नेताओं के रामचरितमानस पर दिए बयान का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पिछले दिनों बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक पारा को बढ़ा दिया है। आलोक मेहता ने कहा था कि 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाले अंग्रेजो की दलाल थे। मेहता के इस बयान के बाद एक बार फिर जदयू के नेताओं ने एक सुर में विरोध किया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की समाज में इस तरह की बयान नहीं होनी चाहिए।