Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2024 04:13 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर...
छपरा: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है। बेखौफ बदमाश लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के गड़खा एवं नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर अपने घर से निकले व्यवसायी पर गोलियां चला दीं। सुबह हुई इस गोलीबारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पटना भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई। थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि घटना को किसी दुश्मनी या लूटपाट की नीयत से अंजाम दिया गया है, इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद गरखा के स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वहीं जिले में एक और व्यक्ति को लूटपाट के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। नगर थाना क्षेत्र के धानुक टोली मुहल्ला में खाना खाकर टहलने निकले मोहन नगर मोहल्ला निवासी नागेश्वर प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल करने के साथ ही उसके पास से 2500 रुपया छीन लिया है। घायलावस्था में उसके द्वारा 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंची। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।