Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2024 05:17 PM
#DoctorStrike #KolkataMurderCase #Kolkata #WestBengal #Bihar #Patna #Buxar #Kaimur
बक्सर जिले के तमाम चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकालकर...
पटनाः बक्सर जिले के तमाम चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकालकर न्याय के गुहार लगाई और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हुए दो मिनट का मौन धारण किया। बतातें चलें कि कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना के बाद पूरे देश सहित बक्सर जिले के चिकित्सक भी आक्रोशित हैं। इसको लेकर शहर के सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर सरकार से यह मांग की गई, कि दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए....