सारण में उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन से जब्त की 41 कार्टन शराब

Edited By Diksha kanojia, Updated: 13 Sep, 2021 06:09 PM

excise department team seized 41 cartons of liquor from pickup van in saran

उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से अवैध शराब के कारोबारी अंग्रेजी शराब लेकर मशरक के रास्ते से जाने वाले हैं। इस आधार पर उत्पाद विभाग सारण की टीम ने मशरक थाना क्षेत्र के बनसोंही गांव के...

छपराः बिहार में सारण जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को मशरक थाना क्षेत्र के बनसोंही गांव के समीप वाहन जांच अभियान के तहत एक पिकअप वैन से 41 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से अवैध शराब के कारोबारी अंग्रेजी शराब लेकर मशरक के रास्ते से जाने वाले हैं। इस आधार पर उत्पाद विभाग सारण की टीम ने मशरक थाना क्षेत्र के बनसोंही गांव के समीप स्टेट हाइवे पर वाहन जांच प्रारंभ की।

सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर बने गुप्त तहखाने से 41 कार्टन 354 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस सिलसिले में वैन पर सवार पटना निवासी रामजी शर्मा और वैशाली निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!