Edited By Ramanjot, Updated: 24 Aug, 2024 09:33 AM
बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है लेकिन वास्तविकता यह है कि बिहार में आज भी धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी क्रम में ताजा मामला पटना से आया है, जहां जिला उत्पाद विभाग ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
पटना:बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है लेकिन वास्तविकता यह है कि बिहार में आज भी धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। कहीं चोरी चुपके शराब बेची जा रही है तो कहीं इसे बनाने के लिए अवैध फैक्ट्री भी चल रही है। इसी क्रम में ताजा मामला पटना से आया है, जहां जिला उत्पाद विभाग ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
दरअसल, पटना जिला उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद पुलिस की टीम ने पटना जिला सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत रामपुर में छापेमारी की गई। जिसमें शराब पैक करने की पैकिंग मशीन और स्पिरिट को जब्त किया गया है।
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से 15 लीटर नकली शराब जब्त की है। नकली शराब बनाने का रंग और रैपर को भी जब्त किया गया है। इसके अलावा अन्य सामानों को भी उत्पाद पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में फुटुश नाम के एक शख्स को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।