Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jan, 2024 01:30 PM
: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। अपराधी इतने बेखौफ हैं कि आए-दिए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद...
मधेपुरा: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। अपराधी इतने बेखौफ हैं कि आए-दिए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
ट्यूशन पढ़ाता था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा और बाराटेनी के बीच तिरासी गांव के पास का है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी महेंद्र मंडल के बेटे तूफानी यादव (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तूफानी यादव उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में अपनी बहन के घर में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। बीते शनिवार की शाम कुछ लोग उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। लेकिन जब देर रात युवक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। वहीं, रविवार की शाम लोगों ने बाराटेनी नहर के पास युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर युवक की पहचान न होने पर शव को थाने लाया गया। एक युवक की हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने थाना पहुंच कर शव की पहचान की। फिलहाल अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही।