Green Banarasi Saree for Sawan:हरियाली तीज पर बनें रॉयल क्वीन, ये बनारसी डिज़ाइन्स हैं परफेक्ट चॉइस

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jul, 2025 10:07 AM

green banarasi saree for sawan

सावन का महीना पूरे बिहार में भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर है। इस पावन महीने में महिलाएं व्रत रखती हैं, भगवान शिव की पूजा करती हैं और पारंपरिक परिधान में खुद को सजाती-संवारती हैं।

Green Banarasi Saree for Sawan: सावन का महीना पूरे बिहार में भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर है। इस पावन महीने में महिलाएं व्रत रखती हैं, भगवान शिव की पूजा करती हैं और पारंपरिक परिधान में खुद को सजाती-संवारती हैं। खासकर हरियाली तीज और सावन सोमवार जैसे पर्व पर महिलाएं अपने लुक को खास और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं।

Banarasi Saree - A Perfect Traditional Touch

PunjabKesari

बिहार में सावन के मौके पर हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनना एक खास परंपरा बन चुकी है। यह न केवल धार्मिक महत्व रखती है बल्कि महिलाओं को एक रॉयल और एलीगेंट लुक भी देती है। जरी, रेशमी धागों और खूबसूरत मोटिफ्स से सजी ये साड़ियां हर महिला के श्रृंगार को पूर्ण बनाती हैं।

ग्रीन बनारसी साड़ी में दिखें सबसे खास

PunjabKesari

हरियाली तीज या सावन के पहले सोमवार को महिलाएं पारंपरिक गहनों और कांच की हरी चूड़ियों के साथ गहरे हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस ग्रीन साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और बूटियों वाला डिजाइन आपके लुक को दे सकता है रॉयल टच। खासकर बिहार की नई नवेली दुल्हनें इस मौके को खास बनाने के लिए इस तरह की साड़ियों को चुन सकती हैं।

बनारसी साड़ी के साथ कंप्लीट करें सावन लुक

PunjabKesari

आप अपने सावन फेस्टिव लुक को पूरी तरह से निखारने के लिए गजरा, बड़ी बिंदी, झुमके और चूड़ियों के साथ इस पारंपरिक परिधान को कैरी कर सकती हैं। इस तरह का पहनावा बिहार में पारंपरिकता और आधुनिकता का खूबसूरत संगम बन जाता है।

टॉप 10 बनारसी साड़ी डिज़ाइन्स जो आप ट्राई कर सकती हैं

डार्क ग्रीन जरी बॉर्डर बनारसी साड़ी

PunjabKesari

गोल्डन बूटियों वाली रिच ग्रीन बनारसी साड़ी

PunjabKesari

मिनिमलिस्ट पल्लू डिजाइन वाली क्लासिक बनारसी

PunjabKesari

ग्रीन एंड पिंक कांट्रास्ट बनारसी साड़ी

PunjabKesari

फ्लोरल मोटिफ्स वाली रेशमी बनारसी साड़ी

PunjabKesari

हैंडलूम बनारसी सिल्क साड़ी

PunjabKesari

ऑर्गेंजा ब्लेंड बनारसी साड़ी

PunjabKesari

ब्रोकेड बॉर्डर बनारसी साड़ी

PunjabKesari

ट्रेडिशनल बनारसी विद मंदिर बॉर्डर

PunjabKesari

फैशन स्टेटमेंट बनारसी विद कंटेंपोरेरी टच

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!