Edited By Ramanjot, Updated: 23 Jul, 2025 07:04 PM

सावन का महीना अपने साथ लेकर आता है हरियाली, भक्ति और श्रृंगार का उत्सव। इन्हीं में से एक खास त्योहार है हरियाली तीज, जो इस साल रविवार, 27 जुलाई 2025 को पूरे देशभर में मनाई जाएगी।
Hariyali Teej Mehndi Designs:सावन का महीना अपने साथ लेकर आता है हरियाली, भक्ति और श्रृंगार का उत्सव। इन्हीं में से एक खास त्योहार है हरियाली तीज, जो इस साल रविवार, 27 जुलाई 2025 को पूरे देशभर में मनाई जाएगी। खासकर बिहार के शहरों और गांवों में इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इस दिन महिलाएं पूरे पारंपरिक अंदाज़ में सज-धजकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। श्रृंगार की 16 विधियों में से एक है हाथों में मेहंदी रचाना, जिसे शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

हरियाली तीज के मौके पर लड़कियां और महिलाएं खासतौर पर ऐसे ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स की तलाश में रहती हैं जो पारंपरिक भी हों और मॉडर्न लुक भी दें। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं तीज स्पेशल Mehndi Design Collection, जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं।
इन ट्रेंडी मेहंदी डिजाइनों से पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक:
Arabic Mehndi Design – सरल लेकिन आकर्षक, ये डिज़ाइन आजकल खूब ट्रेंड में है।

Full Hand Mehndi Design – पारंपरिक महिलाओं के लिए जो तीज पर पूरा हाथ सजाना चाहती हैं।

Minimal Mehndi Design – कॉलेज गोइंग गर्ल्स और वर्किंग वूमन के लिए बेस्ट ऑप्शन।

Bihar Inspired Traditional Patterns – बिहार की लोककला से प्रेरित खास डिज़ाइन।

Floral Motif Mehndi – फूलों वाले डिज़ाइन जो हर हाथ पर जचते हैं।

Modern Geometric Style – मॉडर्न टच देने वाली मेहंदी के नए पैटर्न।

Peacock Design Mehndi – मोर का डिज़ाइन जो तीज पर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

Bridal Touch Simple Design – दुल्हन जैसा लुक देने वाला हल्का लेकिन खूबसूरत डिज़ाइन।
