Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Feb, 2023 02:56 PM

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर विशेष अभियान चला रही थी। इसी बीच उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर की स्कैनर से जांच कर 278 कार्टन (लगभग 2450 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही इस मामले...
छपरा: बिहार के सारण जिले में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली हैं। दरअसल, गुरूवार को उत्पाद विभाग की टीम ने मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु पर एक कंटेनर से 278 कार्टन शराब जब्त की हैं। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
278 काटर्न अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर विशेष अभियान चला रही थी। इसी बीच उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर की स्कैनर से जांच कर 278 कार्टन (लगभग 2450 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही इस मामले में राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए से अधिक हो सकती है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं चालक के द्वारा बताया गया कि कंटेनर पर सिर्फ गत्ते के बंडल हैं। इसके बाद पुलिस के द्वारा स्कैनर मशीन से कंटेनर की जांच की गई तो मशीन के द्वारा कंटेनर में शराब होने की पुष्टि की गई। कंटेनर पर लोड गत्ते के बंडल के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखा गया था। बता दें कि पुलिस ने कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है और गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।