IMD Bihar Weather Forecast: बिहार से जल्द लौटेगा मानसून, अब ठंडी हवाओं का दौर शुरू

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Oct, 2025 08:00 AM

imd bihar weather forecast today

बिहार में मौसम अब बदलने की ओर है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही राज्य में morning chill महसूस की जाने लगी है।

Weather Update Bihar: बिहार में मौसम अब बदलने की ओर है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही राज्य में morning chill महसूस की जाने लगी है। सुबह और शाम के वक्त हवा में हल्की ठंडक घुल गई है, जबकि दोपहर में sunlight intensity अभी भी बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि अब Monsoon withdrawal from Bihar का समय करीब आ गया है।

बिहार से मानसून विदाई के कगार पर

IMD Bihar Weather Report के अनुसार, 10 से 15 अक्टूबर के बीच राज्य से official monsoon withdrawal की घोषणा हो सकती है। इसके बाद winter season in Bihar की शुरुआत मानी जाएगी। फिलहाल बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे राज्य में dry weather condition बनी रहेगी। सुबह-शाम के समय हल्की ठंड का अहसास होगा, लेकिन दोपहर में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी महसूस हो सकती है। आज बिहार का maximum temperature 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि minimum temperature 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

पटना में रहेगा साफ आसमान

राजधानी Patna weather today की बात करें तो यहां भी आसमान साफ रहने की उम्मीद है। IMD forecast के मुताबिक, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। आज पटना में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

क्यों बदल रहा है बिहार का मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने वाली dry winds की वजह से बिहार के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन हवाओं के कारण हवा में मौजूद नमी कम हो रही है, जिससे सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि दिन में अभी भी heat intensity बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!