VIP आईटी सेल पदाधिकारियों की मोतिहारी में महत्वपूर्ण बैठक, तकनीक के बेहतर उपयोग को बढ़ाने पर जोर

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Sep, 2024 10:52 AM

important meeting of vip it cell officials in motihari

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आईटी सेल पदाधिकारियों की मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक मोतिहारी के YS वाटिका होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी  के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। बैठक में डिजिटल सेना को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान और नई...

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आईटी सेल पदाधिकारियों की मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक मोतिहारी के YS वाटिका होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी  के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। बैठक में डिजिटल सेना को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान और नई रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

'युवाओं को उपहार स्वरूप मोबाइल फोन किए गए वितरित'
बैठक में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से उपहार स्वरूप मोबाइल फोन वितरित किए गए, ताकि वे डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकें और अपने कौशल को विकसित कर सकें। बैठक में वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आज सभी राजनीतिक दलों के लिए सोशल मीडिया महत्वपूर्ण हो गया है, ऐसे में हमे भी पार्टी को डिजिटल रूप से और सशक्त बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी सोशल मीडिया को प्रमुख हथियार बनाएगी इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी।

PunjabKesari

'आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक सभी जिलों में की जाएगी आयोजित'
वक्ताओं ने कहा कि वीआईपी के जो भी सदस्य विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाए हैं वे भी इस पर अकाउंट बना लें और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने में इसका इस्तेमाल करें। इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी के आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत आज मोतिहारी से की गई है। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सोशल साइट पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि कई जिलों की बैठकों में पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी खुद उपस्थित रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!