Edited By Ramanjot, Updated: 03 Oct, 2025 07:40 PM

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका लग सकता है।
पटना:विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका लग सकता है। खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक संजीव कुमार ने जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामने का फैसला कर लिया है। इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को की।
तेजस्वी यादव खुद करेंगे शामिल
आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि संजीव कुमार जल्द ही आरजेडी में शामिल होंगे। इसके लिए वह खुद परबत्ता जाएंगे और संजीव कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि संजीव कुमार के आने से आरजेडी की पकड़ इस इलाके में और मजबूत होगी।
पहले से ही बगावती मूड में थे विधायक
संजीव कुमार लंबे समय से जेडीयू से नाराज बताए जा रहे थे और अपने समर्थकों को पहले ही इशारा दे चुके थे कि वे पार्टी बदल सकते हैं। अब उनके आरजेडी में शामिल होने से जेडीयू को नुकसान और आरजेडी को चुनावी बढ़त मिलने की चर्चा तेज हो गई है।