Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Mar, 2023 12:04 PM

#BiharNews #AraNews #ShriRangnathBhagwanTemplelocatedinGundivillage #lordhanumanofeightmetals #Police
करीब 29 साल पहले 29 मई 1994 को बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गुंड़ी गांव स्थित श्रीरंगनाथ भगवान मंदिर(Shrirangnath Bhagwan Temple located in Gundi...
आरा: करीब 29 साल पहले 29 मई 1994 को बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गुंड़ी गांव स्थित श्रीरंगनाथ भगवान मंदिर(Shrirangnath Bhagwan Temple located in Gundi village) में स्थापित अष्ट धातु के भगवान हनुमान(lord hanuman of eight metals) जी की मूर्ति और संत बरबर स्वामी जी की मूर्ति को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी, जहां पुलिस(Police) ने मूर्ति चोरी के अनुसंधान के क्रम में मंदिर से चोरी गई दोनों अष्टधातु के भगवान की मूर्तियों को 25 मई 1994 को नगर थाना क्षेत्र के भलुही पुर गौसगंज बाधार के चोंचाबाग स्थित एक कुएं से बरामद किया और तब से मूर्ति को कृष्णागढ़ ओपी के मालखाने में रखा गया था।