Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jul, 2024 04:13 PM
बिहार की रुपौली सीट पर हुए उपचुनाव पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि वहां पर हम लोग पूरे चुनाव को देखे हैं। एनडीए उम्मीदवार अच्छे अंतर से चुनाव जीतेगा। बीमा भारती पूर्व में हमारी पार्टी में थी और विपक्ष में जाकर चुनाव लड़ी थी। उनका क्या हाल हुआ वह सब ने...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की रुपौली सीट पर हुए उपचुनाव पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि वहां पर हम लोग पूरे चुनाव को देखे हैं। एनडीए उम्मीदवार अच्छे अंतर से चुनाव जीतेगा। बीमा भारती पूर्व में हमारी पार्टी में थी और विपक्ष में जाकर चुनाव लड़ी थी। उनका क्या हाल हुआ वह सब ने देखा, इस बार भी वही हश्र होगा।
"नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार चल रही"
मंत्री जयंत राज ने कहा कि कोई समीकरण काम नहीं करेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है। सब लोग चाहते हैं कि हम सरकार से जुड़े रहे, कोई नहीं चाहता कि विपक्ष के साथ जाए। पशुपति पारस का आवास को चिराग की पार्टी को आवंटित होने पर जयंत राज ने कहा कि आवास में कोई एकतरफा कार्रवाई नहीं हुआ है। आवास का एक नियमावली बना हुआ है। अगर कोई पार्टी राज्य पार्टी बन जाती है, जिसके सांसद और विधायक चुनाव जीतते हैं तो उन्हें आवास दिया जाता है। उसी के तहत आवास दिया गया है। उन्होंने आवेदन दिया है, उस पर कार्रवाई किया गया है।
'उन्होंने अपना रेंट जमा नहीं किया था"
जयंत राज ने कहा कि सभी पार्टियों को अपना-अपना आवास रेंट जमा करना होता है। पिछले दो से तीन सालों से उन्होंने अपना रेंट जमा नहीं किया था। सारे आधार को मिलाकर उनका आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। जो तिथि निर्धारित किया गया है, उस पर विधिवत कार्रवाई होगी। पशुपति कुमार पारस की पार्टी के द्वारा कोर्ट जाने पर जयंत राज ने कहा कि कोर्ट जाना स्वतंत्र है। कोई भी कोर्ट जा सकता है।