“जब बहू रो रही थी, तब कहां था लालू परिवार का ‘संस्कार’?” – तेज प्रताप निष्कासन पर जदयू का हमला

Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2025 10:01 PM

neeraj kumar on lalu yadav

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के फैसले पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के फैसले पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मुद्दे पर तीखा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को निष्कासित करने के पीछे आखिर कौन-सी राजनीतिक चाल छिपी है?

"लालू परिवार में बेटियों का यही सम्मान है?" – नीरज कुमार का सवाल

नीरज कुमार ने सीधे सवाल उठाते हुए कहा, "लालू यादव अब नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों की बात कर रहे हैं, लेकिन जब तेज प्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्य राय के साथ दुर्व्यवहार हुआ था, तब उनका 'संस्कार' कहां था? क्या यही बेटियों का सम्मान है लालू परिवार में?"

"अनुष्का की स्थिति क्या है? तलाक के बिना दूसरी शादी कैसे?"

जदयू प्रवक्ता ने तेज प्रताप की दूसरी शादी पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जब पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ, तब दूसरी शादी कानूनन कैसे वैध हो सकती है? "क्या ये सब कुछ वैवाहिक अधिकार और मुआवजे की मांग से बचने के लिए किया जा रहा है?" – नीरज कुमार ने पूछा।

"तेज प्रताप परिवार से बाहर, फिर तेजस्वी उन्हें 'भाई' कैसे बता रहे हैं?"

नीरज कुमार ने लालू परिवार में चल रही 'राजनीतिक नौटंकी' को उजागर करने का दावा किया और कहा कि एक तरफ तेज प्रताप को परिवार से अलग बताया जा रहा है, दूसरी ओर तेजस्वी यादव उन्हें अपना बड़ा भाई कह रहे हैं। "क्या यह महज दिखावे की कुश्ती है?" – उन्होंने तंज कसा।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का आरोप: “36 करोड़ के मुआवजे से बचने का नाटक है”

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि तेज प्रताप को बाहर निकालने के पीछे असली वजह ऐश्वर्य राय द्वारा तलाक के केस में मांगा गया 36 करोड़ का मुआवजा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!