Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jun, 2023 11:31 AM
Chhapra News:बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या तक ली। मृतका के ससुराल वाले आनन-फानन में मांझी श्मशान घाट पर शव लेकर चले गए, लेकिन इस बीच मृतका के मायके वालों को घटना की भनक लग गई। ससुराल वाले चिता सजाकर शव...
छपरा: बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या तक ली। वहीं, मृतका के ससुराल वाले आनन-फानन में मांझी श्मशान घाट पर शव लेकर चले गए, लेकिन इस बीच मृतका के मायके वालों को घटना की भनक लग गई। ससुराल वाले चिता सजाकर शव को जलाने वाले हीं थे कि मृतका के मायके वालों ने वहां पहुंच कर हंगामा कर दिया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर ससुराल वाले भाग निकले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
जलती चिता से शव को पुलिस ने लिया कब्जे में
जानकारी के मुताबिक, मृतका थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार धरनीदास मठिया गांव निवासी दशरथ साह की 24 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बताई जा रही है। शोभा कुमारी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले मठिया निवासी दशरथ साह से हुई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार को घर में फांसी के फंदे से शोभा कुमारी झूल रही थी। यह देख ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार करने मांझी श्मशान घाट पहुंच गए। मृतका के मायके वालों को इसकी भनक लगी और वह भी श्मशान घाट पहुंच गए और जमकर हंगामा कर करने लगे।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मांझी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते हीं ससुराल वाले चिता पर शव को छोड़ कर भाग खड़े हुए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नवविवाहिता की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।