Edited By Ramanjot, Updated: 18 Sep, 2023 05:06 PM
पप्पू यादव ने कहा कि गीता, कुरान, बाइबल या रामायण हो यह आस्था की चीज है.. मानो तो देव नहीं तो पत्थर। तुम मानो या ना मानो लेकिन गीता, रामायण, बाइबल, कुरान, पर किसी को भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह भावनाओं की चीज है, ऐसी चीजों से...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति के द्वारा रामायण, इस्लाम और दलित के ऊपर उंगली उठाना राजनीतिक रूप से सही नहीं है।
"सरकार को वन नेशन वन एजुकेशन की बात करनी चाहिए"
पप्पू यादव ने कहा कि गीता, कुरान, बाइबल या रामायण हो यह आस्था की चीज है.. मानो तो देव नहीं तो पत्थर। तुम मानो या ना मानो लेकिन गीता, रामायण, बाइबल, कुरान, पर किसी को भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह भावनाओं की चीज है, ऐसी चीजों से राजनीतिक व्यक्ति को बचना चाहिए। सरकार को वन नेशन वन एजुकेशन की बात करनी चाहिए। वहीं अमित शाह के बिहार दौरे के लेकर उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार आए तो बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की बात नहीं की एम्स निर्माण के बात नहीं की, मधुबनी में तीन चिमनी को खोलने की बात नहीं किया, पेपर की बात नहीं किया, दरभंगा के पेपर मिल की बात नहीं किया। मैं अमित शाह के पैर धोकर पियूंगा, आप मधेपुर की दूध की फैक्ट्री, मधुबनी का तीनों चीनी मिल, दरभंगा का पेपर मिल और सीमांचल और कोसी को बाढ़ से मुक्त कर दीजिए।
"किसी भी धर्म की आस्था के साथ खड़ी है हमारी पार्टी"
जाप सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी धर्म की आस्था के साथ मजबूती के साथ खड़ी है, किसी भी दलित या किसी भी विचारधारा के साथ खड़ी है, किसी भी विचारधारा को चैलेंज करने वाले की दुकान चल सकती है, लेकिन समाज को ठेस पहुंचाने की इजाजत हमारी पार्टी नहीं दे सकती। वहीं इंडिया गठबंधन के द्वारा कुछ एंकर्स पर बैन लगाने को लेकर कहा कि आतंकवादी और उग्रवादी की तरह बात करने वाला टपोरी पत्रकार को बैन नहीं करेगा तो क्या करेगा।