Pappu Yadav Threat Case: धमकी मामले में पूर्णिया पुलिस के खुलासे पर भड़के पप्पू यादव, कहा- CBI से जांच कराए सरकार

Edited By Harman, Updated: 04 Dec, 2024 03:01 PM

pappu yadav furious over purnea police s disclosure in threat case

बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं पप्पू यादव इस खुलासे के बाद भड़के हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर भी बयानबाजी कर रहे हैं।  साथ ही पप्पू यादव ने CBI से जांच कराने की मांग की।

पूर्णिया: बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर तक कोई तार नजर आ रहे हैं। सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई साजिश का हिस्सा है। पप्पू यादव के करीबी लोगों के कहने पर ऐसा किया गया। गिरफ्तार हुए शख्स ने इन सारी बातों पर खुलासे किए हैं। वहीं पप्पू यादव इस खुलासे के बाद भड़के हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर भी बयानबाजी कर रहे हैं।  साथ ही पप्पू यादव ने CBI से जांच कराने की मांग की।

 "26 इंटरनेशनल कॉल, 150 ऑडियो क्लिप, 200 मैसेज...  
पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी के खुलासे पर फेसबुक पेज पर लाइव आकर कहा कि मैं पुलिस से पूछना चाहता हूं कि मैंने उन्हें उन नंबरों की डिटेल दी थी,जिनसे मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी। मुझे 26 इंटरनेशनल कॉल आई थीं, जोकि पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल से मिली थीं। इसको लेकर हमने 150 ऑडियो क्लिप और...और 200 मैसेज पुलिस को सौंप दिए थे। हम पुलिस से पूछना चाहते हैं कि बचे हुए 24 कॉल का क्या हुआ। पाकिस्तान और मलेशिया से आईं कॉल का क्या हुआ। जब पुलिस का दावा है कि उनके पास दो और वीडियो हैं, तो मैं चाहता हूं कि आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल जनता के सामने लाई जाए। दोनों वीडियो सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा?  

"CBI से जांच कराए सरकार"
पप्पू यादव ने इस मामले में सीबीआई  जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि अगर मैंने जिंदगी में सुरक्षा लेने के लिए ऐसी हरकत करूंगा तो मैं  इस्तीफा दे दूंगा। जिसके जीवन में डर नहीं है वो सुरक्षा के लिए भीख मांगेगा। मैं कोई जाति नहीं जानता। मैं पूर्व एमपी से कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार है...आप सीबीआई से जांच करवाएं। मैं सीबीआई से जांच करवाने की मांग करता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज की निगरानी में जांच चाहता हूं। मुझे बिहार सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है। प्लीज...अगर हिम्मत है तो सीबीआई से जांच करवा कर देख लीजिए।

"मेरा चरित्र सुरक्षा लेने का नहीं"
पप्पू यादव ने कहा कि मेरा चरित्र सुरक्षा लेने का कभी नहीं रहा। मैं हर जगह अकेले घूमता हूं। जंगल में अकेले मोटरसाइकिल पर घूमते रहता हूं। मुझे घिन्न आती है ऐसी बातों से जो कहा जाता है कि सुरक्षा लेने के लिए मैं यह सब घिनौना काम कभी नहीं कर सकता हूं। सत्ता में बैठे कुछ लोग हैं, जो यह साजिश कर रहे हैं और मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। मैं मरने वाला नहीं हूं। मैं उन लोगों का पर्दाफाश करके रहूंगा।

"पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई"
वहीं इससे पहले पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि माननीय नीतीश कुमार आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया..बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी! पुनः वही हो रहा है।

"हाईकोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल करेंगे"
इसके अलावा पप्पू यादव ने सोशल मीडीया पर एक और ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे धमकी देने के प्रकरण की हाई कोर्ट के पर्यवेक्षण में सीबीआई जांच हो! मुझे लगता है सत्ता में बैठे कुछ साज़िशकर्ता पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं! अगर सरकार शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लेती है तो हम हाईकोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल करेंगे!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!