Patna News: उलार सूर्यमंदिर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बेटी मीसा भारती ने किया छठ पर्व पर सूर्य उपासना

Edited By Mamta Yadav, Updated: 06 Nov, 2024 01:32 AM

patna news rjd supremo lalu prasad yadav reached ular sun temple

लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है और इसी अवसर पर बिहार के दिग्गज नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ पटना के प्रसिद्ध उलार सूर्यमंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं के बीच लालू यादव और मीसा भारती...

Patna News: लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है और इसी अवसर पर बिहार के दिग्गज नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ पटना के प्रसिद्ध उलार सूर्यमंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं के बीच लालू यादव और मीसा भारती की उपस्थिति से माहौल और भी भक्तिमय हो गया।
PunjabKesari
बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय के अवसर पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की भीड़ गंगा घाटों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों और मंदिरों में उमड़ी रही। पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध उलार सूर्यमंदिर भी इसी श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना रहा। इसी बीच मंगलवार को राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ उलार सूर्यमंदिर पहुंचे। उनकी उपस्थिति से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
PunjabKesari
मीसा भारती ने इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर सूर्य भगवान की आराधना की और विशेष पूजा-अर्चना की। वहीं, मंदिर के महंत श्री अवध बिहारी दास ने लालू प्रसाद यादव का अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मान किया। श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक क्षण में भागीदारी करके इसे और भी विशेष बना दिया। छठ पर्व के धार्मिक महत्व पर बात करते हुए सांसद मीसा भारती ने कहा, "छठ महापर्व हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यहां आकर सूर्य देवता की पूजा करना हमारे लिए विशेष अनुभव है।" छठ के इस पवित्र अवसर पर बिहार के विभिन्न कोनों से बड़ी संख्या में छठव्रती और श्रद्धालु उलार सूर्यमंदिर पहुंचे हैं, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!