Edited By Ramanjot, Updated: 19 Nov, 2025 08:03 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 21वीं किस्त आज जारी हो गई, और देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये सीधे DBT से भेज दिए गए।
PM Kisan Bihar Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 21वीं किस्त आज जारी हो गई, और देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये सीधे DBT से भेज दिए गए। दोपहर के बाद से ही किसानों के मोबाइल पर बैंक मैसेज आने शुरू हो गए हैं, जिससे किसानों में राहत और खुशी दोनों देखने को मिली। सबसे खास बात यह है कि बिहार के लगभग 73 लाख किसानों के खाते में भी आज 2-2 हजार रुपये पहुँच चुके हैं। लगातार महंगी होती खेती और बढ़ते खर्चों के बीच यह रकम किसानों के लिए बड़ी मदद है।
क्या बिहार के किसानों को आज अतिरिक्त 1000 रुपये भी मिले?
एनडीए सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि जीतने पर कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत किसानों को साल में 3000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
लेकिन आज जारी की गई किस्त में सिर्फ 2000 रुपये ही भेजे गए हैं, यानी बढ़ी हुई राशि आज लागू नहीं हुई है। माना जा रहा है कि अगली किस्त से 2000 + 1000 = 3000 रुपये हर किस्त किसानों को मिल सकते हैं।
PM-Kisan लिस्ट में नाम कैसे देखें?
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो यह आसान तरीका अपनाएं—
- आधिकारिक पोर्टल खोलें – pmkisan.gov.in
- Farmer Corner में जाएं
- Beneficiary List पर क्लिक करें
- राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन करें
- Get Report पर क्लिक करें
- इसके बाद पूरी लिस्ट दिख जाएगी।
ई-केवाईसी कैसे करें? (आसानी से घर बैठे)
- पोर्टल पर जाएं
- OTP Based e-KYC चुनें
- आधार नंबर डालें
- आधार से जुड़े मोबाइल पर आए OTP को भरें
- फिर आधार का दूसरा OTP भरें
- सबमिट करते ही आपकी e-KYC पूरी हो जाएगी
PM-Kisan का स्टेटस कैसे चेक करें?
किसानों के खाते में किस्त क्रेडिट होने के बाद स्टेटस चेक करना बहुत आसान है—
- pmkisan.gov.in पर जाएं
- Know Your Status पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- मोबाइल पर आए OTP को भरें
- स्क्रीन पर आपका पूरा स्टेटस दिख जाएगा