बिहार 27 फरवरी से शुरू होगा 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियानः स्वास्थ्य मंत्री

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Jan, 2022 12:38 PM

pulse polio campaign in bihar from february 27 mangal

मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तिथि पूर्व में 23 जनवरी 2022 निर्धारित थी, जिसे कोराना की वजह से बढ़ाकर अब 27 फरवरी कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से केंद्र सरकार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग...

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राज्य में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से प्रारंभ होगा।

मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तिथि पूर्व में 23 जनवरी 2022 निर्धारित थी, जिसे कोराना की वजह से बढ़ाकर अब 27 फरवरी कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से केंद्र सरकार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि अभी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को चलाना जोखिम भरा रहेगा।

मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस का मौजूद होना भारत के लिए भी खतरा है। जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी रहता है, तो भारत में पोलियो वायरस के पुन: आने की संभावना बनी रहती है। इस खतरे की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य में केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। वर्ष 2020 में पाकिस्तान में जहां 84 मरीज मिले थे वहीं अफगानिस्तान में 56 मरीज मिले थे। वर्ष 2021 में पुन: दोनों देशों में एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।

पांडेय ने कहा कि 27 फरवरी से शुरू होने वाले इस अभियान का महाशिवरात्रि पर्व पर सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार एक या दो दिन विस्तार किया जा सकता है। राज्य में इन दिनों कोविड संक्रमण का खतरा है। ऐसे में बच्चे एवं स्वास्थ्यकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पल्स पोलियो अभियान में संशोधन किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!