Edited By Harman, Updated: 03 Sep, 2024 10:02 AM
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रुपौली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा किया।इस दौरान सांसद ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच नकद राशि का वितरण किया, ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में राहत मिल सके।...
पूर्णिया:पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रुपौली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा किया।इस दौरान सांसद ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच नकद राशि का वितरण किया, ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में राहत मिल सके। इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों की सुध न लेने पर राज्य सरकार पर भी निशाना साधा।
दो लाख रुपये वितरित किये
सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाके में 2 लाख रुपए नकद राशि का वितरण किया है।इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं और बेटे का कर्तव्य निभा रहे है।
500 से अधिक घरों में राशन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटने का दिया आश्वासन
साथ ही लोगों को पप्पू यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में वे सबके साथ हैं। उन्होंने कहा कि फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटी जाएगी। ताकि बाढ़ पीड़ितों को कुछ मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी इस कठिन समय में एक साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की मदद करें।