Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Jul, 2024 10:57 AM

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संसद में दिए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह कहना बिलकुल गलत है, 73% लोगों के लिए यह बजट है। जीतन राम मांझी ने कहा कि जब हम MSME विभाग देखते...
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संसद में दिए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह कहना बिलकुल गलत है, 73% लोगों के लिए यह बजट है।
"बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए यह बजट अमृत की तरह आया"
जीतन राम मांझी ने कहा कि जब हम MSME विभाग देखते हैं, तो करीब 25 लाख लोगों को हमारे विभाग में रोजगार मिला है। बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए यह बजट अमृत की तरह आया है, उन्हें विकास नहीं दिखता है, उन्होंने खुद विकास नहीं किया है तो उन्हें लगता है कि दूसरों को भी नहीं करना चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में केंद्रीय बजट से पहले होने वाली 'हलवा सेरेमनी' की फोटो का हवाला देते हुए सरकार पर तंज कसा था और कहा था कि 'बजट का हलवा बंट रहा है लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा।
राहुल गांधी ने आगे कहा था कि इस फोटो में मुझे एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और देश की 73% जनता में से कोई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके लिए बजट में कुछ नहीं था।