Edited By Harman, Updated: 09 Oct, 2025 01:17 PM

बिहार के गया जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई करोड़ के सोने के साथ तस्कर को दबोचा। तस्कर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
Bihar Crime News: बिहार के गया जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई करोड़ के सोने के साथ तस्कर को दबोचा। तस्कर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
कोलकाता से कानपुर होनी थी तस्करी
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 12311 अप हावड़ा-कालका मेल में जांच के दौरान लगभग 2 किलोग्राम से अधिक सोना के साथ तस्कर को दबोचा। सोना कोलकाता से कानपुर की ओर ले जाया जा रहा था। सोना बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। वहीं गया रेल थाना की अब तक की बड़ी जब्ती में से यह एक मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।