Edited By Harman, Updated: 10 Nov, 2025 11:55 AM

Bihar Cyber Crime: साइबर अपराधी रोज किसी न किसी व्यक्ति को झांसे में लेकर सूचना तकनीक का गलत इस्तेमाल कर लूटपाट कर रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल बिहार के मुजफ्फरपुर से आई है, जहां पंजाब नेशनल बैंक के एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ लाखों की ठगी हुई है।
Bihar Cyber Crime: साइबर अपराधी रोज किसी न किसी व्यक्ति को झांसे में लेकर सूचना तकनीक का गलत इस्तेमाल कर लूटपाट कर रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल बिहार के मुजफ्फरपुर से आई है, जहां पंजाब नेशनल बैंक के एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ लाखों की ठगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित शख्स की पहचान मो.खलीफ खान के रुप में हुई है जो कि पंजाब नेशनल बैंक के एक रिटायर्ड कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड कर्मचारी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका लाइफ सर्टिफिकेट वेरिफाई करना है।जिसके लिए उन्हें एक ओटीपी भेजा जा रहा है। मो. खलीफ खान के ओटीपी साझा करते ही बैंक खाते से कुल 10 लाख रुपये निकाल लिए गए।
रिटायर्ड कर्मचारी मो.खलीफ खान ने बताया इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।