Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Mar, 2023 01:36 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पूसा महमदा शाखा में बैंक खुलते ही 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी प्रवेश कर गए और बैंककर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाकर बंधक बना लिया।
समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 11 लाख रूपए लूट लिए।

ग्राहक बनकर बैंक में घूसे थे बदमाश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पूसा महमदा शाखा में बैंक खुलते ही 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घूसे और बैंककर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक में रखे करीब 11 लाख रूपए लूट लिए। सूत्रों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही बदमाशों की पहचान
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी, पूसा थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, डीआईयू की टीम सहित पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है। अपराधियों की गिरफ्तारी लिए जिले की सीमाओं को सील कर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बैंक के अंदर और बाहर के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी।
