Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2022 02:16 PM
जानकारी के मुताबिक, इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्षा सिंह और मशरख थाना के चौकीदार रामनाथ मांझी को संस्पेड कर दिया गया है। इसके अलावा छपरा में जहरीली शराब कांड के मद्देनजर, मढ़ौरा उप-मंडल पुलिस अधिकारी, योगेंद्र कुमार की...
सारणः बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने इसुआपुर एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक, इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्षा सिंह और मशरख थाना के चौकीदार रामनाथ मांझी को संस्पेड कर दिया गया है। इसके अलावा छपरा में जहरीली शराब कांड के मद्देनजर, मढ़ौरा उप-मंडल पुलिस अधिकारी, योगेंद्र कुमार की सिफारिश पर स्टेशन हाउस ऑफिसर एसएचओ रितेश मिश्रा और कांस्टेबल विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। साथ ही कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की गतिविधि पर सघन जांच की जा रही हैं।
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर सामने आई थी। अब भी 11 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वहीं इस शराब कांड की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई। अब तक 126 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।