खुशखबरीः कटिहार से अमृतसर के लिए 30 अप्रैल से चलेगी विशेष ट्रेन, हफ्ते में 3 दिन होगा परिचालन

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Apr, 2021 11:45 AM

special train will run from katihar to amritsar from april 30

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन 30 अप्रैल 2021 से कटिहार से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को...

हाजीपुरः कोरोना की दूसरी लहर के बीच सुरक्षित यात्रा एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए इस वर्ष 30 अप्रैल से बिहार के कटिहार और पंजाब के अमृतसर के बीच सप्ताह में तीन दिन विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन 30 अप्रैल 2021 से कटिहार से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा। वहीं, अमृतसर से 03 मई प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को अगली सूचना तक इस विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05733 कटिहार-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोला रोड, कुर्सेला, नौगछिया, थाना बिहपुर, दूसरे दिन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा, ढोली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाह नगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला और हाथरस मे रुकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!