कोरोना के बीच यात्रियों को राहत, बरौनी से बांद्रा और मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह के बीच चलेगी विशेष ट्रे

Edited By Nitika, Updated: 12 Apr, 2021 01:23 PM

special trains will run between barauni to bandra and muzaffarpur to manduwadih

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार के बरौनी से महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस और मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 

हाजीपुरः देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार के बरौनी से महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस और मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 17 अप्रैल से तथा 05162/05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन 12 अप्रैल से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई, 2021 को प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, बयाना, आगराफोर्ट, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकती हुई तीसरे दिन 15.40 बजे बरौनी पहुंचेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!