Edited By Mamta Yadav, Updated: 03 Dec, 2024 10:00 PM
स्टार्ट अप्स और आधुनिक तकनीकी प्रवृत्तियों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के स्टार्ट अप सेल ने एक ऑफलाइन सत्र का सफल आयोजन किया। इस सत्र का विषय था "स्टार्ट अप्स, रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी का भविष्य", जिसमें...
Patna News: स्टार्ट अप्स और आधुनिक तकनीकी प्रवृत्तियों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के स्टार्ट अप सेल ने एक ऑफलाइन सत्र का सफल आयोजन किया। इस सत्र का विषय था "स्टार्ट अप्स, रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी का भविष्य", जिसमें प्रमुख वक्ता रोहित राज थे, जो टेक्सिक्सी के संस्थापक एवं सीईओ हैं और कर्मवीर चक्र पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं। साथ ही वह जेविक्स टेक्नोलॉजीज में टेक एक्सपर्ट हैं।
रोहित राज ने व्यावसायिक अनुभव और सफलता की यात्रा से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक तकनीकें, विशेष रूप से रोबोटिक्स और ऑटोमेशन, स्टार्ट अप्स के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारे छात्रों के मानसिक विकास एवं तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें नई तकनीकों से जोड़ते हैं और सीमाओं से परे सोचने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस आयोजन में छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई और बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। छात्रों ने वक्ता से सवाल पूछे और उनके अनुभव से महत्वपूर्ण सीख ली। सत्र ने तकनीकी नवाचारों और स्टार्ट अप्स की संभावनाओं के प्रति छात्रों का नजरिया व्यापक किया।