भू-माफियाओं का हैरान कर देने वाला कारनामा, रातों रात चोरी कर लिया तालाब, मिट्टी भराई कर बनाया समतल जमीन

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Dec, 2023 12:38 PM

surprising exploits of land mafia

बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर भूमाफिया ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी से भर कर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी।

दरभंगा(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर भूमाफिया ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी से भर कर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी।

PunjabKesari

मौके पर पहुंचे SDPO
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के विश्विद्यालय थाना इलाके के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके का है, जहां पर भूमाफिया ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी से भर कर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी। मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ खुद एसडीपीओ अमित कुमार पहुंचे, लेकिन तब तक भूमाफिया मौके से फरार हो गए थे।

PunjabKesari

अचानक रातों रात मिट्टी से समतल हुआ तालाब
इसके बाद एसडीपीओ अमित कुमार ने मुहल्ले के लोगों से पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आई कि यह तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती भी होती रही है, लेकिन दरभंगा में बढ़ती जमीन की कीमत को देखते भूमाफिया की नजर यहां पर गई फिर न जाने कैसे इसे वे सभी कब्जा करने के लिए मिट्टी भरने का काम शुरु कर दिए। बताया जा रहा है कि जैसे ही तालाब में मिट्टी भराई का काम अवैध रूप से भूमाफिया ने शुरु किया था तब लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी। मौके पर तब पुलिस बल के साथ अंचल के अधिकारी भी पहुंचे थे और मिट्टी भराई को रोक कुछ सामान को भी जब्त किया था, लेकिन समय के साथ सब मैनेज हो गया और महज एक सप्ताह के अंदर फिर भू माफिया ने लगातार रात के अंधेरे में मिट्टी भर तालाब को समतल जमीन बना दिया।

PunjabKesari

मुहल्ले के लोगों ने बताया कि यह तालाब सरकारी है और इसका बंदोबस्ती होती थी। यहां मछली पालन से लेकर पानीफ़ल तक कि खेती की जाती थी, लेकिन अब भूमाफिया इस तालाब में मिट्टी भराई करने लगे। यह सब कैसे हुआ किसके आदेश से हुआ इसकी जानकारी नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!