Bihar Open Quiz Competition: समीरन मोंडल, सरांश मोहापात्रा और विवेक सिंह की टीम ‘अगाथा क्विज़टी’ बनी विजेता

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Oct, 2024 05:29 PM

team  agatha quizti  became the winner in bihar open quiz competition

करीब 261 प्रतिभागियों ने कुल 87 टीमें बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत लिखित प्रीलिम्स से हुई जिसमें सभी टीमों से मल्टी-मीडिया फॉर्मेट में छह टाई ब्रेकर समेत कुल 30 सवाल पूछे गए। लिखित परीक्षा में शीर्ष छह टीमों ने प्रतियोगिता...

पटना: एक्स्ट्रा-सी और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली क्विज़र्स- सारांश मोहापात्रा, विवेक सिंह और समीरन मोंडल की टीम विजेता बनी। वहीं, आईआईएम कोलकाता के पियूष केडिया और आईआईटी खड़गपुर के बनेश्वर सरकार ने मिलकर दूसरा स्थान हासिल किया। मंझे हुए प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए सेंट कैरेंस हाई स्कूल पटना के छात्र अम्बर सिन्हा, अनुराग सिन्हा और ईशान भूषण तीसरे पायदान पर काबिज हुए। 

87 टीमों में 261 प्रतिभागियों ने लिया भाग 
करीब 261 प्रतिभागियों ने कुल 87 टीमें बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत लिखित प्रीलिम्स से हुई जिसमें सभी टीमों से मल्टी-मीडिया फॉर्मेट में छह टाई ब्रेकर समेत कुल 30 सवाल पूछे गए। लिखित परीक्षा में शीर्ष छह टीमों ने प्रतियोगिता के दूसरे चरण- ऑन स्टेज राउंड के लिए क्वॉलिफाई किया। ऑन स्टेज राउंड में चार अलग-अलग फॉर्मेट में टीमों से सवाल किए गए, जिनमें शीर्ष तीन टीमें विजेता घोषित हुईं। 

पहला पुरस्कार: सरांश मोहापात्रा, विवेक सिंह और समीरन मंडल (टीम अगाथा क्विज़टी)
दूसरा पुरस्कार: पियूष केडिया और बनेश्वर सरकार (टीम मोकामा पैसेंजर्स, आईआईएम कोलकाता और आईआईटी खड़गपुर)
तीसरा पुरस्कार: अम्बर सिन्हा, अनुराग सिन्हा और ईशान भूषण (टीम 3 इडियट्स, सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना)

शीर्ष तीन टीमों को क्रमशः ₹25,000, ₹20,000 और ₹15,000 की पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और उपहार दिए गए।
प्रतिभागियों को स्कूल और कॉलेज श्रेणी में भी पुरस्कार दिए गए-

स्कूल श्रेणी विजेता:
पहला पुरस्कार: वैभव शेखर, नमन सिंह और नभ्या प्रताप सिंह (टीम प्रिनार, डीपीएस पटना)
दूसरा पुरस्कार: अभिज्ञान अग्रवाल, अभिज्ञा वर्मा और अपूर्व यश कुमार (टीम क्विज़ गैंगस्टर्स, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, पटना)
तीसरा पुरस्कार: अर्पित कमल और अमृत कमल (टीम गांधीवादी गैंगस्टर्स, डॉन बॉस्को अकादमी, पटना)

कॉलेज श्रेणी विजेता:
पहला पुरस्कार:
डॉ. कमरान अली, डॉ. अभिनव भारद्वाज, और उत्पल के. चौधरी (टीम स्केल्पल स्क्वाड, IGIMS पटना)
दूसरा पुरस्कार: कीर्तिकेश राजकिरण, अभिषेक उपाध्याय और अक्षीर अर्णव (टीम लिट्टी लीजन, ललित नारायण मिश्रा संस्थान, पटना)
तीसरा पुरस्कार: केशव कुमार, उज्जवल कुमार और कुमार ज्ञानेंद्र (CIMP)
CIMP के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि RERA बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। CIMP के निदेशक डॉ. राणा सिंह और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बंगलुरु के प्रसिद्ध क्विज मास्टर ओचिन्त्य शर्मा ने क्विज का संचालन किया। उन्होंने प्रतिभागियों और दर्शकों की प्रतिबद्धता और सजगता की सराहना की। संस्थान के छात्रों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!