Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2021 08:08 PM

दरअसल, तेजप्रताप यादव इन दिनों आध्यात्मिक सुकून की तलाश में मथुरा दौरे पर हैं। इसी बीच उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने धार्मिक गुरु से आर्शीवाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
मथुरा/पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में छिड़े बवाल के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बुधवार की शाम अपने धार्मिक गुरु वल्लभाचार्य से मिलने उनके निजी निवास पहुंचे। इस दौरान तेजप्रताप ने पारिवारिक कलह को लेकर गुरु से घंटों चर्चा की।
दरअसल, तेजप्रताप यादव इन दिनों आध्यात्मिक सुकून की तलाश में मथुरा दौरे पर हैं। इसी बीच उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने धार्मिक गुरु से आर्शीवाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच धर्म को लेकर घंटों चर्चा हुई। इस दौरान तेजप्रताप ने अपने धार्मिक गुरु को पारिवारिक हालत के बारे में भी बताया। इसके साथ उन्होंने जीवन में शांति पाने के लिए कुछ उपाए भी जाने।
बता दें कि तेजप्रताप द्वारा राजद के प्रदेश अध्यक्ष को हिटलर बताने के बाद पार्टी में बवाल मचा हुआ है। इतना ही, पार्टी दो गुटों बंटती हुई नजर आ रही है। जहां तेजप्रताप लगातार जगदा बाबू पर हमला बोल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह के समर्थन में खड़े हैं। वहीं इस राजनीतिक विवाद के बीच तेजप्रताप यादव शांति पाने इन दिनों मथुरा दौरे पर निकल गए हैं।