Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jul, 2024 05:48 PM
केंद्रीय बजट में बिहार को मिले पैकेज पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिहार को जो केंद्रीय बजट में मिला है, उससे बिहार में विकास को गति मिलेगी। मैं पूरे बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री...
पटना: केंद्रीय बजट में बिहार को मिले पैकेज पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिहार को जो केंद्रीय बजट में मिला है, उससे बिहार में विकास को गति मिलेगी। मैं पूरे बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार प्रकट करता हूं।
नित्यानंद राय ने कहा कि जब से बिहार में NDA की सरकार बनी है तब से ही बिहार विकास के रास्ते पर आया है। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। बता दें कि 2024-25 के बजट में बिहार को लगभग 59 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का ऐलान किया गया है।